DHADKANE MERI SUN
ये छेड़छाड़...ये आवारगी...और ये दास्तान-ए-मोहब्बत....... उस रोज़-उस रात की तन्हाई की है दोस्तों...... जब हम भी मूड में थे और वो भी... A story of carefree love, mischievous glances, and the timeless rhythm of hearts… It’s about that night—when silence spoke louder than words, And both of us were caught in the sweet trap of the moment. Because, sometimes, love isn’t planned—it just happens… with a...
info_outline 90's - A - LOVE STORYDHADKANE MERI SUN
ये उन दिनों की बात है जब इश्क़ में पड़ना अच्छा हुआ करता था ... इश्क़ भी सच्चा हुआ करता था ...l उन दिनों breakup नहीं हुआ करते थे...हाथ और साथ छूट जाने के बाद उम्र भर चाहने के ...यानि अंतिम साँस तक चाहते निभाने के ...और कहीं कहीं तो आखिरी दम तक इंतजार...
info_outline TERA - MERA HAI PYAAR AMARDHADKANE MERI SUN
तू वो ग़ज़ल है मेरी जिसमें तेरा होना तय है तू वो नज्म है मेरी जिसमें आज भी तेरी मौजूदगी तय है इसलिये नहीं... कि... तू मेरी दस्तरस में है बल्कि इसलिये...कि... तू आज भी मेरी नस - नस में है इसलिए हो चाहे ये कितना ही लंबा सफ़र ना...
info_outline KAHAN TUM CHALE GAYEDHADKANE MERI SUN
कैसे भुला पाउंगा उस कठिन वक़्त को...कैसे भुला पाउंगा तुम्हारे उस असहनीय कष्ट को...जब तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में था...और तुम अंतिम साँस लेने की तैयारी कर रही थीं...मगर फ़िर भी मुझसे कुछ कहना चाह रहीं थीं...क्योंकि तुम काल के हाथों विवश होकर...
info_outline AFTER HEART BREAKDHADKANE MERI SUN
दिल टूट जाने के बाद ...ये दिल दिल ना रहा इस दिल में कुछ भी ना रहा... अगर कुछ रहा तो बस... तेरा ही नाम...तेरा ही दर्द ... छुपा रहा...... Heartbreak leaves us in pieces, but somewhere amidst the pain and sorrow, love still lingers. In this heartfelt episode of #DhadkaneMeriSun, we dive deep into the emotions that follow a broken #relationship. How do we pick up the fragments of our heart when all that remains is the name of the...
info_outline WAITING FOR YOU - TERA INTEZAARDHADKANE MERI SUN
एक इश्क़ दो दिल फिर बेहद प्यार और फिर...बेइंतहा ...इंतजार शायद इसीलिए.... .......तेरी राह तकते तकते मेरी उम्र गुजर गई ....... In this heartfelt episode of 'Dhadkane Meri Sun,' we dive into the emotions of longing and love in 'Waiting for You - Tera Intezaar.' Join us as we explore the beauty of waiting, the hope it brings, and the tender moments that make the wait worthwhile....
info_outline Vo... Lamhe the bheege bheegeDHADKANE MERI SUN
ज़रा आँखों में मोहब्बत की तिश्नगी पिरोईये फिर हसरतों को सावन की मस्तियों में भिगोईये और फिर देखिये-ऐसे लगेगा जैसे.... कहीं बारिश की हर बूंद में प्यार बरस रहा है तो कहीं दौर-ए-मोहब्बत की पुरानी यादों में भीगा तन मन बूंद बूंद...
info_outline THAT INNOCENT LOVEDHADKANE MERI SUN
अब लफ्जों में हैं उसके खामोशियां अब रही ना वो पहले सी नजदीकियां आती नहीं मुझको अब हिचकियाँ जाती नहीं मन से क्यूं सिसकियाँ याद आती हैं उसकी वो सरगोशियां कहता था उसको मैं "मासूम" तब उसकी मासूमियत ये क्या हो गया वो जो मुझसे मिला मेरी...
info_outline Love LettersDHADKANE MERI SUN
कभी तेरे नैनों पे लिखा तो कभी नैनों के मोतियों पे लिखा कभी तेरे मासूम चेहरे पे लिखा तो कभी चेहरे की मासूमियत वाली बातों पे लिखा कभी इश्क़- ए -मिजाजी पे लिखा तेरी तो कभी इश्क़ - ए-दगाबाजी पे लिखा कभी ग़ज़ल लिखी कभी गीत...
info_outline EK TARFA MOHABBATDHADKANE MERI SUN
मेरी सांसों में रहती है मगर आँखों से बहती है मैं तुझ बिन जी नहीं सकता धड़कने मेरी कहती हैं जो मिल जायेंगे मैं और तुम ज़मी जन्नत बनाऊंगा अमीरी हो या फकीरी हो सभी नखरे उठाऊंगा ज़माने भर की हर रौनक तेरे कदमो में...
info_outlineकैसे भुला पाउंगा उस कठिन वक़्त को...कैसे भुला पाउंगा तुम्हारे उस असहनीय कष्ट को...जब तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में था...और तुम अंतिम साँस लेने की तैयारी कर रही थीं...मगर फ़िर भी मुझसे कुछ कहना चाह रहीं थीं...क्योंकि तुम काल के हाथों विवश होकर हमेशा हमेशा के लिये ना चाहते हुए भी मुझसे दूर जा रहीं थीं...एक आह...एक दर्द के साथ...जाते जाते मुझको दी गई परंतु मुझसे ना सुनी गई तुम्हारे अंतर्मन की एक आवाज़ अब कहाँ कहाँ ढूंढूं तुम्हें...औऱ तुम्हारी आवाज़ को भी...कहाँ कहाँ ढूंढूं....
How will I ever forget those moments... How will I forget the unbearable pain you endured... when your hand was in mine, and you were preparing to take your last breath, yet still, you wanted to say something to me... because you, bound by fate, were leaving me forever, unwillingly drifting far from me... with a sigh, with a heart-wrenching pain... the voice of your innermost soul that you gave me in your final moments, yet went unheard by me. Where can I search for you now... where can I seek your voice... where have you gone, my love... where have you gone..."
In this deeply moving episode, Rajnish Kaushik bares his soul in the memory of his late wife, Swati Bhardwaj, reflecting on love, loss, and the haunting beauty of a connection that transcends life itself. Titled "Kahan Tum Chale Gaye," this heartfelt tribute encapsulates the unspoken words, the silent promises, and the echoes of Swati’s presence that Rajnish now searches for in every corner of his existence. As he revisits those precious last moments with her, he unravels the depth of his pain, love, and the undying hope of finding her essence in the whisper of memories left behind.
Join Rajnish in "Dhadkane Meri Sun" for an episode that resonates with the timelessness of love and the bittersweet journey of learning to live with an irreplaceable loss. This episode is not just a remembrance; it’s a testament to the undying bond that keeps loved ones close, even in their absence.
#DhadkaneMeriSun #RajnishKaushik #SwatiBhardwaj #love #kahantumchalegaye